Home » ब्लॉगर » Blogger Blog पर SEO Post कैसे लिखते है (Beginners Guide)?

Blogger Blog पर SEO Post कैसे लिखते है (Beginners Guide)?

नमस्कार दोस्तों ब्लॉगर की दुनिया में आपका स्वागत है यदि आप गूगल ब्लॉगर पर नया वेबसाइट या कोई ब्लॉग बनाए है और यदि आप नही जानते आपको आर्टिकल कैसे लिखा जाता है। तो आज के इस जानकारी में हम जानेंगे न्यू ब्लॉग पोस्ट लिखने के बारे में SEO Friendly Blog Post कैसे लिखते हैं। सब स्टेप बाय स्टेप में जानेंगे।

कैसे यादें ब्लॉग बना लिया है, तो आगे आपको अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखना होगा, जिससे कि आप अपना जानकारी को लोगो तक पहुचाना।

तो आज हम इस पोस्ट में सब्सक्राइब न्यू ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते हैं। और पोस्ट कैसे लिखा जाता है। कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जब आपने अपना ब्लॉग बना ही लिया है। आप पोस्ट भी लिखना जान जाएंगे। बस हमारे स्टेप्स को ब्लॉग को फॉलो करते रहे हम आपको ब्लॉग की पूरी जानकरी। आपके साथ शेयर करते रहेंगे।

ब्लॉगर पर New Blog Post की पूरी जानकारी?

New Article लिखने से पहले इन बातों पर ध्यान दें?

Step.A Add New Post

  1. Select Blog- सबसे पहला blogger.com पर जाना है। और अपना ब्लॉगर Account को लॉगिन कर लेना है। ऊपर ही आपके बनाए हुए वेबसाइट का नेम होगा, अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सिलेक्ट करना है।
  2. New Post- अब आपको New Post का ऑप्शन मिल रहा होगा उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको आगे बहुत सारे फंक्शन मिलेंगे जहां से आप अपने ब्लॉग पोस्ट/आर्टिकल को लिख सकते हैं।
Add New blog Post in Blogger

अब इसके बाद आर्टिकल लिखने का पूरा ऑप्शन सामने आ जाता है।

Step.B Add Post Title and Content

  1. Post Title:अब यहां पर जैसा कि इमेज में देख पा रहे होंगे पोस्ट का Title Enter करना है। Blogger में ज्यादा से ज्यादा 60 Charector लिखना अच्छा होता है इससे ज्यादा Charector ना लिखे।
  2. Content:नीचे Content Area है इस Content area में आपको कम से कम 300 Word लिखना है जो SEO के हिसाब से अच्छा होता है। और Content में Heading (h2,h3,h4,h5 and h6), Image, Internal Link, External Links और Focus Keyword सब मिलकर लिखना होता है, आगे हम इसके बारे में Details में जानने।
  • Headlines:Content के साथ Headlines जरूर लिखना जिसमे आप कम से कम एक पोस्ट के अंदर 3 Headline जरूर इस्तेमाल करें, जिसमे h2 Heading, h3 Heading and h6 Heading जरूर इस्तेमाल करें। Heading इस्तेमाल करने के लिए ऊपर दिए गए Normal वाले option पर Click करना है। जिसके बाद जिसके बाद सभी Heading की List आ जाती है। यहां से ही Heading add कर सकते है।
  • Image:आर्टिकल लिखते समय जहा भी Image की जरूरत होती है। Image Add जरूर करें। सबसे पहले एक ऐसा Feature Image जरूर Add करें जिसमे पूरे Post की Samary Question यानी की आपने Post किस बारे में लिखा है। वो इमेज में जरूर text हो। जैसा कि आप मेरे पोस्ट अन्य में भी देख सकते है।
  • Internal Links:Internal link यानी को अपने ही Blog/website के अन्य पोस्ट के लिख को Add करना, यह इंटरनल लिंक्स आपके विजिटर को वेबसाइट में जोड़े रखने में बहुत सहायक होती है। और SEO के लिए भी बहुत जरूरी होती है। कहा भी ऐसा कोई Keyword मिले जिसके बारे में आपने पहले पोस्ट लिखा उसे उस Keyword में जरूर add करें।
  • External links:

C.Post Settings:-

आर्टिकल लिखने के बाद पोस्ट Settings करना है। यहां पर आपको सभी Setting जैसे Post Category (Labels), Permalink, Search Description Add करना है।

1.Labels: पोस्ट किस कैटेगरी का है। उसे सिलेक्ट करना है। जैसे यदि आपका पोस्ट कैटेगरी Tech से संबंधित है तो Labels में यदि आपने पहले से कैटेगरी बनाई हुई है तो सिलेक्ट करें वर्ना New कैटेगरी भी Add कर सकते है।

2.Published On: यहां से पोस्ट टाइम और डेट को सेट कर सकते हैं, कि आप किस डेट टाइम को पोस्ट को पब्लिश कर रहे हैं इसमे 2 ऑप्शन है। ऑटोमैटिक और मैनुअल। मैनुअली करके अपने पोस्ट के पब्लिश डेट टाइम को चेंज कर सकते हैं।

3.Permalink: Permalink Post का URL होता है। आपके Post का यूआरएल Clear होना चाहिए। ज्यादा बड़ा ना हो। ज्यादा लंबा URL SEO के लिए ठीक नहीं होता है।

4.Location: यहां से आप पोस्ट को किस Country के लिए लिख रहे है तो Country Select कर ले। हिंदी में (हिंदी वेबसाइट/ब्लॉग) लिख रहे है तो India Select कर सकते है। यदि आप English Content है तो वैसे ही रहने दे। Default यह All Over World होता है।

5.Search Description: यह बहुत महत्वपूर्ण प्वाइंट होता है किसी पोस्ट को लिखने का जैसा कि Search में आपने देखा होगा। Post Title के नीचे ही Description show होता है।

Add SEO post Description

तो अपने ब्लॉग पोस्ट डिस्क्रिप्शन को Seo Friendly जरूर बनाए, जिसमे Focus Keyword जरूर add करें।

blogger Blog Post Published कैसे करें?

अपने ब्लॉग को पूरी तरह लिखने के बाद अब एक बार Preview करके जरूर देखे। कही कोई त्रुटि तो नही है। Post Preview करके Spelling और words को अच्छी तरह से देखे। उसके बात ऊपर दाहिने तरह दिए गए Published Option पर क्लिक करें। आपका Post Publish हो जाता है।

पोस्ट पब्लिश करने से पहले ध्यान से पहले एक बार अपने पोस्ट को पड़ जरूर ले ताकि कोई गलती न हो उसके बाद पब्लिश कर दे

अंतिम शब्द – आपको हमारी जानकारी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में कमेंट अपना फीडबैक जरूर दें।

Share on:

1 thought on “Blogger Blog पर SEO Post कैसे लिखते है (Beginners Guide)?”

Leave a Comment