Home » गूगल एडसेंस » गूगल ऐडसेंस Auto Ads Enable और Setup कैसे करें

गूगल ऐडसेंस Auto Ads Enable और Setup कैसे करें

गूगल ने Auto ads की सुविधा दी हुई है जो मुझे लगता है बहुत अच्छी सुविधा है। यह उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन से जोड़ने के लिए कई समस्याओं को ठीक कर देता है। बहुत से लोग गूगल ऐडसेंस द्वारा पैसा कमा रहे हैं। Google AdSense auto ads Enable और Setup कैसे किया जाता है। आज की जानकारी में हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं।

दोस्तों Google Auto ads Setup करने के बाद गूगल ऐडसेंस अपने हिसाब से आपकी वेबसाइट में Ads को दिखाएगा। ताकि वेबसाइट के लिए कौन सा Ads कितने साइज में दिखाना भी उचित रहेगा यह गूगल द्वारा तय किया जाएगा जिससे आपका रेवेन्यू भी बढ़ेगा। और आप अच्छा खासा पैसा गूगल ऐडसेंस द्वारा कमा सकते हैं।

गूगल ऐडसेंस Auto Ads क्या है और इसके फायदे क्या क्या है,?

Google Adsense Auto ads आपके वेबसाइट पेज पर स्वचालित रूप से विज्ञापनों को सबसे अच्छी स्थिति में रखेगा। कहां पर कौन सा ads दिखाना उचित रहेगा यह जानना बहुत जरूरी होता है लेकिन यदि आप Auto Ads Enable कर देते हैं तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती गूगल आपके साइट में अपने हिसाब से ऐड को दिखाने लगता है।

यदि आपके पास भी WordPress की वेबसाइट है और आपने काफी सारी पोस्ट की लिखी है। पोस्ट के अंदर लगाने के लिए हमें प्लगइन का इस्तेमाल करना होता है और प्लगइन में सभी ऐप्स के कोड को डालना होता है। लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूं इसमें आपको सिर्फ एक को कोड डालना होगा और आपके सभी पोस्ट पेज पर Adsense ads automatically Show होने लगेंगे

गूगल ऑटो एड्स इनेबल और सेट अप कैसे करें

  • सबसे पहले गूगल ऐडसेंस अकाउंट लॉगिन करें।
  • गूगल ऐडसेंस अकाउंट लॉगइन होने के बाद एड्स पर क्लिक करें।
  • Ads के Overview सेक्शन में आपको ऐडसेंस से लिंक वेबसाइट का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा। जिसके सामने Auto Ad Enable का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा इमेज में देख सकते हैं। इमेज में ऑटो एड्स इनेबल जाने की ऑन लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा।

Google-Adsense-Auto-ads-Setup-kaise-karen

  • जैसे ही Auto Ad इनेबल करते हैं आपके सामने ऑटोकैड के सभी सेटिंग ऑप्शंस दिखाई देंगे और आप की वेबसाइट Auto Ads Enable प्रीव्यू भी देख सकते है।

Adsense-Aut-ads-Setup

  • उसके बाद नीचे आप देख सकते हैं Apply to Site का एक ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक कर देना है।

Adsense-Auto-ad-Enable

  • Apply To Site पर जैसे ही क्लिक करते हैं आपके सामने Auto ads Code दिखाई देगा। इस कोड को आप को कॉपी कर लेना और वेबसाइट थीम में पेस्ट करना है।

बस आपका काम हो जाता है और बाबू कुछ समय बाद अपनी वेबसाइट में आठवां है देख सकते हैं।

Google Auto ads Earning कैसे करें?

Google Auto ads के द्वारा कितनी कमाई हुई है इसे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपना ऐडसेंस अकाउंट लॉगिन कर लेना है।
  • लोगिन करने के बाद आपको Ads Overview Section में जाना है।
  • अब आप देख सकते हैं आपकी वेबसाइट का लिंक दिखाई देगा जो भी वेबसाइट link किया है। वह आपके सामने दिखाई देगा जिसमें आपको Earning वाले आईकॉन पर क्लिक करना है जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं।

Auto-ads-Earning-Details

  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा जहां पर आप Auto ads और Manual Ads के द्वारा की गई Earning को आप देख सकते हैं।

तो इस तरह से आपने वेबसाइट या ब्लॉग में Auto ads Setup कर सकते हैं। ऑटो एड्स द्वारा होने वाली अर्निंग भी चेक कर सकते हैं।

आशा करता हूं कि आपको हमारी जानकारी समझ में आ गई हो यदि आप एक ब्लॉगर है तो नहीं से कमेंट करके जरूर बताएं।

Share on:

Leave a Comment