Home » टेक्नोलॉजीडिजिटल इंडिया » फोन में Emergency call क्या है इसका इस्तेमाल कब और कैसे करें ?

फोन में Emergency call क्या है इसका इस्तेमाल कब और कैसे करें ?

आज का topic Emergency call क्या है. Emergency calls का इस्तेमाल कब और कैसे किया जाता है. India emergency calls numbers क्या है Emergency calls option आपको सभी mobile Smartphone में मिलता है। क्या आपको पता है इशे कैसे और कहा Use करते है।

Mobile Emergency Call details

Mobile Emergency call क्या है कैसे और कब Use करें ?

Doston आपने देखा होगा सभी mobile phone में screen lock रहने पर एक option मिल रहा होता है mobile Emergency call का, क्या आपको पता है क्यों दिया गया होता है और इससे क्या होता है।

तो आपको बताना चाहूंगा सभी मोबाइल के स्क्रीन पर एमरजैसी कॉल टाइप होता है, जिसके माध्यम से आप सिर्फ इमरजेंसी कॉल जैसे पुलिस एंबुलेंस इत्यादि एमरजैंसी नंबर पर ही कॉल कर सकते हैं। यह ऑप्शन आपके फोन के लॉक की स्क्रीन के ऊपर होता है।

एमरजैंसी कॉल करने के लिए स्क्रीन लॉक खोलने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि यदि कोई एक्सीडेंट हो जाता है। आप लॉक खोलने की में असमर्थ होते हैं तो कोई व्यक्ति आपके फोन से इमरजेंसी कॉल कर सकता है जिसे जल्द से जल्द सहायता प्राप्त हो सके।

India Emergency call Number?

Emergency Calls number सभी countries अलग अलग होता है जहा पर भी emergency calls number होगा वह उसी emergency calls number का Use कर सकते है।

India के कुछ commen Emergency call number है जैसे-

Police 112
Ambulance108
Medical102
Fire101

Emergency call कैसे करें?

112 केवल आपातकालीन सहायता के लिए है यदि आप किसी दूसरे कारण के लिए nambar पर call करते है, तो उसे दुरुपयोग माना जाता है  (यदि आप जानबूझ कर करते है ) आपातकालीन nambar का दुर्व्यवहार अपराध है

112 के लिए की गई दुरपयोग Call एक अपराध का हिस्सा है, सरारत के लिए या दुरप्रयोग किये गए कॉल के अन्य रूप है यह एक खतरनाक है, क्योकि यह ऐसे व्यक्ति को रोका जा सकता है जो वास्तव में Emergency कॉल center से सहायता प्राप्त करना चाहता हो. दुर्व्यवहार या दुरपयोग पंजीकृत होता है और आपराधिक मुकदमा चल सकता है।

आप अपने फोन में Custom emergency number भी सेटअप कर सकते हैं। तो यदि आपके पास किसी भी तरह की इमरजेंसी होती है, दुर्घटना इत्यादि तो आप समझ उसी नंबर पर तुरंत कॉल कर सकते हैं या कोई भी आपके फोन से इमरजेंसी कॉल कर सकता है।

Emergency कॉल के दुरुपयोग के दंड-

जैसा कि आप जानते है ये एक Emergency सेवा है जिसका दुरपयोग करने पर police उन लोगो को Track भी करेगी जो 112 पर अधिक कॉल करने के अलावा अन्य कारणों के लिए call करते है।

दुरुपयोग के मामलों में police काल करने वाले कि पहचान करने के लिए आपातकालीन सेवा Center से अनुरोध कर सकती है वयस्कों को जेल की सजा सुनाई जा सकती है 112 का बच्चों के दुरुपयोग करने पर उन्हें भी दंड दिया जाता है। और Police बच्चे के माता पिता को चेतावनी पत्र भेजेगी। Age के हिसाब से Court 112 का दुरुपयोग करने वालों को कानून के तहत अलग अलग तरह से सजा सुना सकती है।

Share on:

Leave a Comment