Home » Uncategorized » Stay Awake, Aggressive wifi Mobile Hidden Feture क्या है ?

Stay Awake, Aggressive wifi Mobile Hidden Feture क्या है ?

दोस्तों, यदि आप एक एंड्राइड यूजर हैं तो आप डेवलपर ऑप्शन के बारे में जरूर सुना होगा या आपने इसे अबतक अपने मोबाइल में ऑन भी कर लिया होगा। आज मैं आपको इसी ऑप्शन के कुछ अद्भुत फीचर के बारे में बताने वाला हूँ।

यदि आप नही जानते हैं कि डेवलपर ऑप्शन को कैसे इनेबल करते हैं तो इसके लिए आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर अबाउट डिवाइस पर क्लिक करें। उसके बाद आपको बिल्ड नंबर का ऑप्शन दिखेगा। जिसपे यदि आप 7 बार टैप करेंगे तो ये ऑप्शन आपके मोबाइल में ऑन हो जाएगा। कोई-कोई मोबाइल ये जल्दी नही मिलता है तो आप अपने हिसाब से उसे ढूंढ लें। तो चलिए जानते हैं इसी ऑप्शन के कुछ अद्भुत फीचर के बारे में

  • Term Insurance क्या है टर्म इंश्योरेंस Plan Detail In Hindi ?

Mobile Hidden Feture जो आपको पता होना चाहिए ?

1. Stay Awake

इस फीचर को यदि आप डेवलपर ऑप्शन में जाकर इनेबल कर देते हैं तो आप जब भी अपने मोबाइल को चार्ज पे लगाएंगे तो आपके मोबाइल का स्क्रीन ऑफ नही होगा। यदि आप चाहते हैं कि आप जब भी अपना मोबाइल चार्ज पर लगाये और उसका स्क्रीन ऑफ न हो तो आप इस फीचर को डेवलपर ऑप्शन में जाकर इनेबल कर सकते हैं।

2. Usb configuration

ये फीचर थोड़ा इंटरेस्टिंग है। इस फीचर की मदद से आप ये निश्चित कर सकते हैं की जब भी आप अपने मोबाइल को किसी usb केबल की मदद से लैपटॉप या डेस्कटॉप से कनेक्ट करते हैं तो आप इसमें अपने हिसाब से जो चाहे वो शेयर कर सकते है। इसका मतलब ये है कि यदि आप चाहते हैं फ़ोटो शेयर हो तो आप फ़ोटो शेयर वाला ऑप्शन इनेबल कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि सिर्फ ऑडियो शेयर को आप वो भी इनेबल कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो सिर्फ चार्जिंग वाला ऑप्शन ही इनेबल कर सकते हैं अपने हिसाब से।

3. Show Touch

इस फीचर को यदि आप इनेबल कर लेंगे तो आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर जहां भी क्लिक करेंगे तो वहां पे आपको एक बॉल दिखाई देगा यानी कि आपके द्वारा टच होने वाला स्पॉट दिखेगा।

4. Aggressive Wifi/Cell handover

इस फीचर का मेन इस्तेमाल ये है कि मान लीजये की आप किसी wifi नेटवर्क को यूज़ कर रहे हैं और यदि उस wifi नेटवर्क का सिग्नल लो है तो ऐसी स्थिति में यदि आप इस फीचर को ऑन रखेंगे तो आपके मोबाइल डेटा अपने आप ऑन हो जाएगा। बेसिकली इस फीचर का इस्तेमाल तब होता है जब आप अपने मोबाइल में कोई मूवी डाउनलोड कर रहे हैं और आपका wifi नेटवर्क स्लो है तो आपका मोबाइल डेटा अपने आप ऑन हो जाएगा और उसको बन्द होने नही देगा और आपका डाउनलोड नही रुकेगा।

Read More.

ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं साथ ही साथ इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें ?

Share on:

Leave a Comment