Home » मोबाइल टिप्स » Mobile को सुरक्षित करने के Importent Tips हिंदी में?

Mobile को सुरक्षित करने के Importent Tips हिंदी में?

Mobile ko Safe रखने के Tips- Computer की ही तरह Smartphone में भी सुरक्षा से सम्बंधित कई परेशानियां आती हैं। अब तक Android पर Virus के कई हमले भी हो चुके हैं। ऐसा माना जाता है की Android Smartphone के मुकाबले Apple का ios कहीं अधिक सुरक्षित है। लेकिन हर Smartphone में यह खतरा होता ही है। पिछले साल September में आई ShowFoce Lab की एक Report के अनुसार Android Platform पर 30 प्रतिशत से ज्यादा Ransomeware Virus पाए गए। इसी के साथ 10 Million Android App को Species की Category में डाला गया।

अपने Smartphone Mobile Ko Safe करने के तरीके ?

अब, जब Mobile Malware बढ़ रहे हैं, User को यह सुनिश्चित करना जरुरी है की उनका फोन सुरक्षित हो। इन 6 तरीकों से आप अपने Mobile को सुरक्षित रख सकते हैं।

Phone Lock लगाने से सिर्फ Device Safe नहीं रहती बल्कि इससे दूसरे लोग आपके फोन के Important Data को Access भी नहीं कर पाते। कुछ सालों पहले Device को Lock करना थोड़ा मुश्किल या लम्बा काम लगता था। लेकिन अब Fingerprint Sensor और Face Unlock जैसी Technologies के चलते Phone को सुरक्षित रखना और भी आसान हो गया है। इसी के साथ फोन के Restart होने पर भी पहले Pin Lock जरुर डाल के रखें।

Mobile ko Safe रखने के कुछ Importent Tips?

Operating System को रखें Update –

Operating System को Update ना रखने की आदत है। android का सबसे आम Operating System Nougat 7 का फरवरी 2018 तक मात्र 28.5% Market Share रहा है। Apple Users के मामले में यह परिस्थिति थोड़ी बेहतर है। ios के Latest Version 11.2 का Market शेयर 70% है।

कई Android User को उनके Handset पर Latest Update ना मिलने की भी शिकायत रहती है। इससे User के Phones आसानी से Virus की चपेट में आ सकते हैं। इस स्थिति में अगर आपके Mobile पर लम्बे समय से Update नहीं आ रहे हैं तो या तो आप Customer Care Centre जा के इसका कुछ निवारण निकालें या अपना Handset बदलने की योजना बनाएं। इसी के साथ नया स्मार्टफोन खरीदते समय ऐसा Handset खरीदें जिस पर Updates मिलती हों।

Unsafe Brand Mobile न खरीदे –

कुछ Phone समय-समय पर Update मिलने के लिए मशहूर होते हैं। इनमें Google pixel, Apple iphone आदि सम्मिलित हैं। बजट Smartphone में भी कई विकल्प मौजूद हैं। कुछ ऐसी Company भी हैं जिन्हें data सुरक्षा के मामले में सही नहीं माना जाता। ऐसे brand के Smartphone लेने से बचें।

Use Mobile Encryption Feture –

अपनी Phone Storage को Encrypt कर के रखें। आपके Smartphone में E-mail, Contents, Financial App आदि जरुरी Data होता है। अगर आपका Phone गुम जाए या चोरी हो जाए तो आप नहीं चाहेंगे की आपकी जरुरी जानकारी किसी गलत हाथ में पड़े। इसलिए अपने Phone ki Storage को Encrypt कर के रखें। इससे अगर किसी और के हाथों में आपका फोन जाता भी है तो आपका Data सुरक्षित रहेगा।

Virus Scan करते रहे

Mobile Devices में आजकल आसानी से Virus आ जाते हैं । इससे बचने के लिए समय-समय पर अपने Phones को Scan करते रहें। Google Playstore में भी काई बार Apps में Virus आया है। इससे बचने के लिए किसी भी App को किसी भी Source से Download करने से पहले Scan कर लें।

Phone को Jailbreak न करें –

iphone User अक्सर अपनी Devices को Jailbreaking करते हैं। ऐसा करने से Devices सुरक्षित नहीं रहती। इसी तरह, Android User अपने फोन को Root करते हैं। इन दोनों ही Process में User Phone Ko Safe नहीं रहता इसलिए ऐसा करने से बचें

Share on:

4 thoughts on “Mobile को सुरक्षित करने के Importent Tips हिंदी में?”

Leave a Comment