Home » Uncategorized » PNR Status Check- Ticket Conferm है या नहीं कैसे Check करें ?

PNR Status Check- Ticket Conferm है या नहीं कैसे Check करें ?

Hi Friends यदि आप Railway में यात्रा करते है तो आपको PNR क्या है और PNR Number से Ticket Status Check कैसे करते है। PNR Status Check करने से ये पता चल जाता है आपका Ticket Conferm है या Waiting अगर Ticket Conferm है तो Seat Number और किस डिब्बे में है इसको भी जानना जरूरी है। ऐसा आप घर बैठे अपने Mobile से भी Check कर सकते है।

आजकल Railway यात्रा की इस भीड़ भाड़ में Ticket के लिए बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ जाता है। अगर आपने भी यात्रा करने का मन बना लिया है और Ticket ले लिया है तो आपको ट्रैन में बैठने की Seat कौन सी है और किस डिब्बे में है इसका पता होना जरूरी है। अपने Ticket की पूरी details जानने के लिए आपको हमारी दी गयी जानकारी को पूरा पड़ना होगा।

Ticket PNR क्या है ?

PNR एक प्रकार का 10 अंक नंबर होता है जिसका Full Form Passanger Name Record होता है जिसे हिंदी में यात्री नाम संग्रह भी कहते है। जैसा कि यदि आप यात्रा करने के लिए Train Ticket Book करते है तो Ticket के बाई ओर आपको PNR Number दिया जाता है।

PNR Number से ही यात्री के Seat Availability मतलब Ticket Conferm है या नही जिससे आपको ये पता चल जाता है हम जिस ट्रैन में यात्रा करने वाले है जुसमे हमारी बैठने की जगह किस टिब्बे में और हमारा Seat Number क्या है। PNR Number से ही यात्री की पूरी details Check हो जाती है ।

PNR Number से जाने Ticket Conferm है या Waiting Check करें ?

Ticket Reservation करवाते समय यात्री की एक बहुत बड़ी समस्या होती है कि Ticket Conferm होगा या नहीं वैसे तो हम यात्रा करने का Ticket यात्रा के 3 Month पहले काटवा सकते है But ऐसा सबके साथ नही होता जिसका यात्रा करने का Date Time निर्धारित न हो वो तो Ticket पहले कटवाये गा नही

हमारी तो एही सलाह रहेगी यदि आप किसी कारण से कल अपनी यात्रा शुरू करने वाले है तो आप Tatkal Ticket के लिए Apply करें जिसके लिए आपको Tatkal Ticket Counter पर जाना होगा और Tatkal Form भर कर Ticket लेना होगा।

1. SMS से PNR Status Check कैसे करें ?

यदि आपके पास के Smartphone नही है एक Simple फ़ोन है  या आपके पास एक Smartphone है लेकिन उसमें Internet data नही है तो आप उसमे भी अपने Train Ticket PNR Status Check कर सकते है। उसके लिए बस आपको अपने फ़ोन से एक SmS करना होगा। चलिये जान लेते है SMS करके Ticket Conferm है या नही PNR Status Check करके ।

Step.1 पहले आप अपने फ़ोन को उठाये और फ़ोन SMS Section या App को Open करना है।

Step.2 Sms app Open करने के बाद आपको SMS में PNR लिखना है और Space करके Ticket PNR Number लिखना है। Example- PNR 1234567890

Step.3 SMs लिखने के बाद अब 139 पर Send कर देना है जैसे ही आप SMS Send कर देेते है तो कुछ समय बाद आपके Number पर Send किये गए PNR Number की Status का Massage आपके Mobile पर आ जायेगा।

2. Online PNR Status Check करें ?

अब यदि आप Online Internet के माध्यम से किसी भी Ticket Conferm है या नही PNR Status Check करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास Computer या Mobile होना जरूरी है और Internet Service भी होना चाहिए। चलिये जान लेते हैं Online PNR Status Check कैसे करते है।

1. Ticket Confermation Status Check-

. PNR Status Check

2. Indianrail (irctc)-

PNR Status

2no में से किसी भी Website पर जाने के बाद आपको Ticket का 10 Digit Number डालना है और Get status Button पर Click कर देना है।

3. Railway Ticket PNR Status Check करने में Apps ?

Internet पर बहुत से Apps Availiable है जिसे आप Download करके PNR और Train की पूरी जानकारी ले सकते है।  अगर आ0 Use करते है IRCTC की Official Apps तो मैं आपको बताऊंगा इस App से कैसे PNR Enquiry Check करें

Step.1 तो सबसे पहले आपको IRCTC app अपने फ़ोन में Install कर लेना है कोई जरूरी नही है कि आप Irctc से ही PNR Status Check करें ऐसे कई Apps आपको Internet पर मिल जाएंगी।

Download IRCTC App

Step.2 अब App को Open करना है। Open करते ही आपको Left Side में Menu ICon पर जाना है जहाँ आपको PNR Enquiry का Option मिल जाता है।

Step.3 PNR Enquiry Option पर Click करें अब New Page Interface Open हो जाता है। जैसा कि आप Image में देख सकए है।

यहां आपको Ticket में दिया गया 10 अंको का PNR Number Enter करना है और Search Button पर Click करना है। अब आपके सामने PNR का पूरा status आ जाता है यहां पर आप देख सकते है Ticket Conferm है या नही अगर Conferm है तो आपके Birth Number देख सकते है।

Share on:

4 thoughts on “PNR Status Check- Ticket Conferm है या नहीं कैसे Check करें ?”

Leave a Comment