Home » वेब सीईओ » Blog Post लिखते समय ये 4 SEO Fact है बहुत जरूरी?

Blog Post लिखते समय ये 4 SEO Fact है बहुत जरूरी?

Website Post SEO Fact – SEO Post title, SEO Image, SEO content, SEO post Description. Hello friends welcome my blog आज किस जानकारी में हम जानेंगे SEO friendly Article कैसे लिखे आज का हमारा topic है। बहुत से new blogger होते है। जिन्हें पहले ये पता नही होता है seo के बारे में, मुझे भी पहले एल पता नही था SEO friendly post कैसे लिखते है।

Seo Friendly post me 4 seo fact hai sabse jaruri

So आज में आपको भी अपना Experians के SEO friendly post लिखने के बारे में पूरी detail में बताऊंगा। Post लिखते time बहुत से ऐसी बात होते है, जिसपर हम ध्यान नही देते, वही हमारी सबसे बड़ी गलती होती है।

Post में 4 SEO Fact है सबसे जरूरी

बात बहुत सीधी है यदि आप post को जल्दी Google, bing जैसे Search engine में लाना चाहते है या अपने post article को search में top list में लाना चाहते है। तो आपको SEO के नियमो का पालन करना होगा उसके लिए आपको SEO क्या है। Blog के क्यों जरूरी है। पूरा Read करें।

एसईओ क्या है। ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है बहुत से लोग बिना SEO Fact के अपने आर्टिकल को पब्लिश करें देते हैं, लेकिन उनका पोस्ट टॉप रैंक में नहीं आ पता है, बिना सर्च इंजन ऑप्टिमाइज किए आपका पोस्ट को SEO द्वारा उतना अच्छा रिस्पॉन्स नही मिल पता जितना की कोई SEO content को मिलना चाहिए। तो सबसे पहले आर्टिकल लिखते समय SEO के बारे में जरूर ध्यान देना चाहिए कुछ जरूरी फैक्टर है जिन्हें जरूर पढ़ें नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • राइटिंग स्किल अच्छा होना चाहिए।
  • अपने पोस्ट के टाइटल के मेन कीवर्ड्स को टैग करे।
  • पोस्ट कॉन्टेंट में कीवर्ड को मिनिमम 3-4 बार जरूर लिखे।
  • पोस्ट हाई क्वालिटी लगभग 1000+ में seo के लिए अच्छा होता है।
  • Search engine optimization के बारे में यदि आपको ज्यादा नहीं पता तो कोई SEO Plugin एक्टिवेट करके आर्टिकल को लिखें।

चलिए जान लेते हो कौन-कौन से फेक्टर हैं, जिन्हें हमें पोस्ट लिखते समय सबसे पहले ध्यान में देना है और अपने फोकस के वर्ड को इनफेक्टर में जरूर शामिल करना है।

1.Post Title

पोस्ट लिखते समय सबसे पहले हम पोस्ट टाइटल को लिखते हैं, जी हा पोस्ट टाइटल ऐसे बनाएं जो लोगो द्वारा सर्च में ज्यादा सर्च होता हो। टाइटल ऐसे जैसे जो आपके जिसे लोग को टाइटल देख कर ही पता चल जाए कि यह आर्टिकल किस जानकारी के बारे में है और उसमें हमें पूरी जानकारी मिल जाएगी।

जैसे मेरा पोस्ट टाइटल है। 4 SEO Factor पोस्ट लिखते समय बहुत जरूरी है? इसमें जो मुख्य कीवर्ड है वो है SEO Factor इसको हमें टैग करना है।

2.Post contant

पोस्ट लिखते समय बहुत ऐसी बात होती है जिसे ध्यान में रख कर लिखना है।

  1. पोस्ट में पहले 4 लाइन के तहत अपने पोस्ट टाइटल का वर्ड जरूर डालें। मेरी तरह…
  2. पोस्ट में Heading 2, Subheadings, का इस्तेमाल जरूर करें?
  3. और पोस्ट कॉन्टेंट में Text Decoration, Colour, Bold का भी इस्तेमाल करें।
  4. और पोस्ट internal and External Links जरूर add करे।
  5. कम से कम 1000 शब्दों में पोस्ट लिखे यदि 1500+ में हो जाए तो और अच्छा है।

3.Create custom permalink (post url)

पर्मलिंक क्या है ये तो जानने ही होंगे Permalink मतलाब पोस्ट का url होता है। पोस्ट url को भी Custom edit करके ही पोस्ट को पब्लिश करे।यादी आपने पोस्ट यूआरएल को एसईओ फ्रेंडली बनाना चाहते हैं तो..यूआरएल शॉर्ट में रखे शॉर्ट यूआरएल एसईओ को ज्यादा पसंद आता है। Ex- https://hindihelp4u.com/blog-seo-kya-hai-kaise-kaam-karta-hai/ ये गलत है। इसे थोड़ा शॉर्ट में https://hindihelp4u.com/seo-kaam–kaise-karta-hai/ तरह से उसे शॉर्ट में कस्टमाइज करके पब्लिश करें।

4.Image SEO Friendly बनाये।

इमेज पोस्ट का सबसे जरूरी हिस्सा होता है, इमेजेज में देखते ही पता चलता है पोस्ट के अंदर क्या जानकारी मिलने वाली है। आपकी इमेज SEO Friendly तभी होगी। इमेज को खुद से बनाकर edit करके ब्लॉग पोस्ट में डाले।

बहुत से ब्लॉगर है जो दूसरे की इमेज को कॉपी करके अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड कर लेते हैं, दोस्तों ये बहुत ही गलत factor है, इससे आपका ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स नहीं हो पाता और तो और आप Copyright की कैटेगरी में आ जाते हैं।

पोस्ट लिखने में टाइम भले ही कॉपी हो जाए लेकिन किसी के पोस्ट के इमेज कॉपी करके ऐड ना करे, पोस्ट के लिए न्यू इमेज को एडिट करके ही डालें।

इमेज ऐड करने से पहले इमेज का टाइटल का नाम SEO Friendly बनाना है जिसमे Focus keyword जरूर लिखना है। जैसे..Ex- img000123 ये गलत है। इमेज में टाइटल कीबोर्ड लिख ही ऐड करे। इमेज अपलोड करने के बाद ऐड कैप्शन में इमेज का नाम डाले। इमेज ALT name करके टाइटल डाले।

Title Description

Description भी आपके पोस्ट का एक अहम हिस्सा होता है। डिस्क्रिप्शन लगभग मिनिमम 15-20 वर्ड में SEO द्वारा पसंद है। आप 65 शब्द का यूज कर सकते हैं। लेकिन डिस्क्रिप्शन में अधिकतम 165 वर्ड यूज कर सकते हैं। पोस्ट टाइटल डिस्क्रिप्शन के अंदर फोकस कीबोर्ड को जरूर एडिट करें डिस्क्रिप्शन में अपने पोस्ट की पूरी Summary को ऐड करें, जिसमे Focus keyword जरूर Ad होना चाहिए।

यदि आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप seo प्लगइन इस्तेमाल कर सकते हैं वर्डप्रेस में Yoast SEO, Rank math SEO and All in One SEO प्लगइन मौजूद है। जो आपकी वेबसाइट पोस्ट को Website SEO Friendly बनाते हैं।

Share on:

6 thoughts on “Blog Post लिखते समय ये 4 SEO Fact है बहुत जरूरी?”

  1. bahut achha aapka blog. achhi se explain kiya aapne main ek new blog banaya aap check korke bata sekte writing kaisa hai.

    Reply

Leave a Comment