Home » सिक्यूरिटी टिप्ससोशल मीडिया » Whatsapp Two Step Verification- व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचाएं?

Whatsapp Two Step Verification- व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचाएं?

WhatsApp two step verification setup करके WhatsApp ko hack होने से बचाएं– आजकल नया नया टेक्नोलॉजी आ रहे हैं और हैकर भी बढ़ रहे हैं। हैकर आपके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए आप सभी सोशल मीडिया अकाउंट में सिक्योरिटी सेटिंग सेटअप जरूर करें जैसे कि आपका कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सएप टि्वटर फेसबुक इंस्टाग्राम कोई हैक ना कर सके।

इसका हमारा टॉपिक है व्हाट्सएप को हैक होने से कैसे बचाएं और WhatsApp Two Step Verification Setup कैसे किया जाता है। हमने अपनी पिछली जानकारी में Twitter, Instagram, Facebook में टू स्टेप वेरीफिकेशन सेटअप कैसे किया जाता है इसके बारे में बताया है। हमारे इस ब्लॉक में आप की सरकार को पढ़कर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन को आसानी से इनेबल कर सकते हैं।

WhatsApp-two-step-Verification-WhatsApp-hacker-se-kaise-bacahyeWhatsApp-hacker-se-kaise-bacahye

आजकल लोगों को अपने दोस्तों इस्तेदारों के पास फोटो, वीडियो, एसएमएस भेजना होता है तो लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं यहां तक की ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए भी दो व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। ऐसे में आपक WhatsApp अकाउंट को सिक्योर रखना बहुत जरूरी है। ताकि कोई आपके व्हाट्सएप पर अकाउंट को हैक ना कर सके।

WhatsApp Two step varification enable कैसे करें, Whatsapp ko hackers से कैसे बचाएं?

व्हाट्सएप को हैकर से बचाने के लिए हमें अपने व्हाट्सएप पर अकाउंट में टू स्टेप वेरीफिकेशन को इनेबल करना होगा यह व्हाट्सएप का एक बहुत ही अच्छा सिक्योरिटी फीचर है। व्हाट्सएप के जरिए लोग पर्सनल बातें पर्सनल डॉक्यूमेंट भी शेयर करते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप पर अकाउंट मे टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करना बहुत जरूरी है।

Whatsapp Two step verification Setup कैसे करे?

व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफिकेशन सेटअप कैसे किया जाता है चलिए जान लेते हैं।

Step.1 सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करना है।

Step.2 अब आपको व्हाट्सएप की Settings में जाना है।

Step.3 सेटिंग के अंदर आपको Account का एक आपसे मिलता है उस पर जाना है।

Step.4 अकाउंट के अंदर आपको Two Step Verification का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना है।

WhatsApp-two-step-verification-setup

Step.5 अब आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन सेटअप कंप्लीट करना है। जिसके लिए आप को व्हाट्सएप में 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन लगाना है।

Step.7 सिक्योरिटी पिन सेट कर देने के बाद आपके WhatsApp Two Step Verification Setup Complete हो जाता है।

व्हाट्सएप स्टेप वेरीफिकेशन सेटअप में अपना ईमेल एड्रेस भी डालें जिससे यदि आपका आप पिन भूल जाते हैं तो Email Address के जरिए उसे Re-generate कर सकें।

तो इस तरह से आपने अपने व्हाट्सएप में ट्विस्ट वेरिफिकेशन सेट अप कर लिया है।

WhatsApp Two Step Verification Disable कैसे करें?

यदि आप किसी कारणवश WhatsApp Two Step Verification सेटअप को हटाना चाहते हैं या डिसएबल करना चाहते हैं तो फिर से आपको व्हाट्सएप की वहीं सेटिंग में जाना है जहां पर आप भी सकते हैं, डिसएबल का एक ऑप्शन दिया गया है उस पर क्लिक करके टू स्टेप वेरीफिकेशन को डिसएबल कर सकते हैं।

Disable-WhatsApp-two-step-verification

दोस्तों को WhatsApp Two Step Verification बहुत ही जरूरी है यदि आप कभी अपने व्हाट्सएप को कहीं भी इंस्टॉल कर के रजिस्टर कर लेंगे तो यह व्हाट्सएप टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन आपको डालना होगा तो यदि कोई आपके WhatsApp Ko Hack करना चाहेगा तो उसे पिन पता होना चाहिए। नहीं तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट अभी हैक नहीं होगा।

Share on:

Leave a Comment